न्यूज़ इंडो नेपाल
पिथौरागढ़। जिले में तीन घंटे के भीतर दो वाहन दुर्घटनाएं हो गई दोनों घटनाएं एक ही क्षेत्र में हुई है कनालीछीना विकासखंड के अंतर्गत हुई दूसरी दुर्घटना में पिता, पुत्र सहित तीन लोगों के मारे जाने की सूचना आ रही है। जानकारी के अनुसार एक ऑल्टो कार कनालीछीना से पिथौरागढ़ को आ रही थी पलेटा के पास कार असंतुलित होकर 800 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। बताया गया कि कार में पिता, पुत्र सहित एक कारीगर सवार थे। सूचना मिलते ही जाजरदेवल के थाना प्रभारी प्रकाश पांडे के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची दुर्घटना के लोगों को सड़क तक लाने का काम चल रहा है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ, 108 के ललित पांडे और हरीश जोशी की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। सुबह 9:30 बजे इसी क्षेत्र में हुई एक अन्य वाहन दुर्घटना में एनएचपीसी के चार कर्मचारी घायल हो गए थे। दूसरी दुर्घटना के कारणों का पता नहीं लगा है माना जा रहा है यह दुर्घटना भी वाहन के पाले में फिसलने के चलते हुई।