न्यूज़ इंडो नेपाल
चंपावत। जिले के बनबसा थाना क्षेत्र के अंतर्गत घर से लापता हुए तौहिद पुत्र अशरफ अली निवासी मीना बाजार को पुलिस ने कुछ घंटे के भीतर बरामद कर लिया। तोहिद घर में किसी को बताये बगैर लापता हो गया था। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए लापता बालक को खोज निकाला। बालक को परिजनों को सौंप दिया गया है। त्वरित कार्रवाई के लिए परिजनो ने पुलिस का आभार जताया है।