न्यूज़ इंडो नेपाल
पिथौरागढ़। मतदाता जागरूकता अभियान के लिए चलाए जा रहे हैं स्वीप कार्यक्रम के तहत जीआईसी पीपलकोट के विद्यार्थियों ने खंड विकास अधिकारी कार्यालय परिसर वड्डा बाजार स्थित रामलीला मंच और पुराना बाजार में नुक्कड का मंचन किया छात्रों ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली और लोगों से शत प्रतिशत मतदान का आह्वान किया। नुक्कड नाटक और रैली का आयोजन प्रधानाचार्य मोहन चंद्र पाठक, वरिष्ठ प्रवक्ता गिरीश चंद्र पुनेडा, मनोज सिंह सौन, एसके यादव के नेतृत्व किया गया।