न्यूज़ इंडो नेपाल

पिथौरागढ़। राजकीय जूनियर हाई स्कूल मंडप के विद्यार्थियों को एसडीएस राईका में एक दिवसीय व्यावसायिक प्रशिक्षण दिया गया। विद्यार्थियों को आटोमोटिव और सूचना प्रौद्योगिकी की जानकारी दी गई। प्रशिक्षण का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य पुष्पराज भट्ट ने किया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को तकनीक की जानकारी होनी जरूरी है। बिना तकनीक के तमाम कार्य संभव नहीं हो पाते है। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि वह पढ़ाई के साथ-साथ व्यावसायिक दक्षता भी हासिल करें। प्रशिक्षण प्रदीप सिरोला और विजय शर्मा ने दिया।

error: Content is protected !!