न्यूज़ इंडो नेपाल
पिथौरागढ़। अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज डीडीहाट की बालिका ज्योति कन्याल, दिव्या चुफाल और लक्ष्मी खडायत का चयन राष्ट्रीय विद्यालयी वॉलीबॉल प्रतियोगिता के लिए हुआ है। प्रतियोगिता 26 दिसंबर से तमिलनाडु में शुरू होगी। तीनों खिलाड़ी 21 दिसंबर को तमिलनाडु के लिए रवाना होगी। तीनों खिलाड़ियों ने पिछले दिनों उत्तरकाशी में आयोजित राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर उत्तराखंड की टीम में अपना स्थान बनाया है। बालिकाओं के चयन पर मुख्य शिक्षा अधिकारी अशोक जुकरिया खंड शिक्षा अधिकारी हिमांशु नौगाई, जिला खेल समन्वयक विक्रम डिगारी, ब्लॉक खेल समन्वयक किशोर शाह विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रेम सिंह पापड़ा प्रशिक्षक विक्रम बिष्ट पूरन कन्याल आदि ने खुशी जताई है।