न्यूज़ इंडो नेपाल
पिथौरागढ़। एचसीसी कंपनी के कर्मचारी चंदन कुमार ने कोतवाली धारचूला में तहरीर दी थी कि 24 अक्तूबर की रात 11 बजे रांथी निवासी वीर सिंह और उसके एक अन्य साथी ने ऐलागाड़ पावर हाउस के पास खड़े कंपनी के हायवा वाहन से करीब 20 लीटर डीजल चोरी कर लिया है। तहरीर के आधार पर धारा 379 में मुकदमा दर्ज किया गया। प्रभारी निरीक्षक कुंवर सिंह रावत के नेतृत्व में विवेचक एसआई प्रदीप कुमार ने चोरी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी वीर सिंह को थाना मुखानी हल्द्वानी से और उसके साथी हरीश सिंह को सेना तिराहा धारचूला के पास से गिरफ्तार किया। दोनों से पूछताछ के आधार पर चोरी किया हुआ 20 लीटर डीजल ऐलागाड़ से बरामद किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है