न्यूज़ इंडो नेपाल
पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय से लगे पौण-पपदेव सड़क को जोड़ने वाले पुल की रेलिंग दोनों तरफ टूटी है। स्थानीय निवासी छवि वर्मा ने बताया कि पपदेव डुबरी में पुष्कर पंत के घर के सामने करीब दो मीटर सड़क धंसी है। वहीं डॉ. सरोज वर्मा के घर के पास 50 मीटर सड़क और पिलर खराब है। बरसात के तीन सीजन बीतने के बाद भी इनके सुधारीकरण के लिए कोई कदम नहीं उठाए गए हैं।