न्यूज़ इंडो नेपाल
पिथौरागढ़। मुनस्यारी ब्लॉक के चीन सीमा से लगे न्याय पंचायत केंद्र धापा में एसएमसी सदस्यों को सामुदायिक सहभागिता का प्रशिक्षण दिया गया। सदस्यों को समग्र शिक्षा, बालिका, समावेशी शिक्षा, एसएमसी गठन के बारे में बताया गया। प्रशिक्षण में राजकीय प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक विद्यालय धापा, क्वीरीजिमिया, लास्पासांई, सांईधूरा, सांईपोलू के सदस्यों ने प्रतिभाग किया। यहां संदर्भदाता देवेंद्र सिंह धप्वाल, रणजीत सिंह बृजवाल आदि मौजूद रहे।