न्यूज़ इंडो नेपाल
पिथौरागढ़। विकसित भारत संकल्प यात्रा के गंगोलीहाट पहुंचने पर स्वागत किया गया। इस मौके पर राजकीय इंटर कालेज दशाईथल के मैदान में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन कर जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। विधायक फकीर राम टम्टा और जिलाधिकारी रीना जोशी ने जनसमस्या सुन उनका समाधान किया। विधायक टम्टा ने कहा कि सरकार ने संकल्प लिया है कि भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है इसलिए हम सभी को भी अपने दायित्व का निर्वहन करना होगा। इस मौके पर जनप्रतिनिधि, अधिकारी और ग्रामीण मौजूद रहे।