न्यूज़ इंडो नेपाल
चंपावत। विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के अवसर पर चंपावत पुलिस ने अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के साथ गोष्ठी की और जागरूकता पंपलेट वितरित किए गए। इसमें अभियोजन विभाग, चिकित्सा एवं शिक्षा विभाग और पुलिस अधिकारियों ने अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को विभिन्न जानकारियां दी। गोष्ठी में अल्पसंख्यक समुदाय के व्यक्तियों को थानों में आमंत्रित कर उनके अधिकारों के बारे में बताया गया। पुलिस ने अल्पसंख्यकों की समस्याओं सुन समाधान का भरोसा दिलाया।