न्यूज़ इंडो नेपाल
पिथौरागढ़। झूलाघाट में शुक्ल पंचमी को श्री राम-सीता विवाह की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। राम की भूमिका में जीविका और सीता लतिका भट्ट बनीं। पुरोहित तोयराज पंत, बाराती सुरेश ओली, धर्मानन्द पन्त, जीवन भट्ट, भैरव पंगरिया, गायक कमलेश भट्ट, रमेश चंद्र कलखुड़िया, सुरेश पंगरिया, हरी बल्लभ भट्ट, बलदेव गड़कोटी, बृजेश गड़कोटी भोला दत्त जोशी समेत कई लोग शामिल रहे।