न्यूज़ इंडो नेपाल
पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ स्थित पहली मंजिल संस्थान में एनडीए में चयनित अभिषेक सिंह सामंत और एयरफोर्स में चयनित दीपक सिंह मेहता व उनके परिवार जनों का सम्मान समारोह किया गया। इस दौरान अभिषेक और दीपक ने अपने अनुभवों को छात्र-छात्राओं के बीच साझा करते हुए संस्थान को इस सफलता में योगदान के लिए आभार जताया। संस्थान से जुड़े लेफ्टिनेंट हिमांशु कसनियाल, कैडेट नीरज कापड़ी, अतुल जोशी, उज्ज्वल भट्ट, प्रणव रावल, जय कार्की, विककी जोशी ने भी अपने अनुभव साझा किए।