न्यूज़ इंडो नेपाल
पिथौरागढ़। सोमवार की सुबह पंडा बाईपास में एक बड़ा हादसा हो गया था। मोटरसाइकिल और बोलेरो की टक्कर में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये।
मिली जानकारी के अनुसार बीसाबजेड निवासी बीए द्वितीय वर्ष के 21 वर्षीय छात्र गौतम सौन अपनी बाइक से पिथौरागढ़ की ओर आ रहे थे उन्होंने एक निजी स्कूल में पढ़ने वाले बीसाबजेड़ के ही 16 वर्षीय युवराज घोटा को अपनी बाइक में लिफ्ट दी। सुबह आठ बजे बजे पंडा बाईपास के पास पीपली की ओर जा रही एक बोलेरो से उनकी बाइक भिड गई दुर्घटना में मोटरसाइकिल दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए दोनों घायलों को तत्काल जिलाचिकित्सालय लाया गया। गौतम सौन को आईसीयू में रखा गया। उसके सिर व पैर में गंभीर चोटें आई । चिकित्सकों ने दोनों को हायर रेफर कर दिया था। विधायक बिशन सिंह चुफाल ने अस्पताल पहुंचकर दोनों घायलों के परिजनों को ढांढस बधाया और जिलाधिकारी से फोन पर बात कर जल्द हेली एंबुलेंस उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। दोपहर 12:30 बजे गौतम को हेली से व युवराज को एंबुलेंस से ऋषिकेश एम्स भेजा गया। जाजरदेवल के थाना प्रभारी प्रकाश पांडे ने बताया परिजनों के द्वारा इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई जाने वाली है। चालक को वाहन के साथ थाने लाया गया है।