न्यूज़ इंडो नेपाल
पिथौरागढ़। पुलिस इलेवन और पत्रकार इलेवन के बीच पुलिस लाइन पिथौरागढ़ में मैत्री मैच का आयोजन किया गया। पत्रकार इलेवन ने पहले टॉस जीतकर बैटिंग करने का निर्णय लिया। पत्रकारों की टीम 96 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जवाब में उतरी पुलिस टीम ने 14 ओवर में ही लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने विजेता टीम के कप्तान जावेद हसन और उपविजेता टीम के कप्तान पंकज पाठक को ट्रॉफी दी। पुलिस की टीम से बेस्ट बल्लेबाज नॉट आउट रहे संदीप ने 28 रन बनाए। उनकाे बेस्ट बल्लेबाज और उपविजेता टीम से चार ओवरों में 19 रन देकर छह विकेट लेने वाले अक्षय को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। अंपायर अजय कोहली और मनोज आर्या रहे। यहां पर्वतीय पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष विजयवर्धन उप्रेती, उपाध्यक्ष दीपक गुप्ता, उपसचिव राकेश पंत, कोषाध्यक्ष राजेश पंगरिया, नीरज गनकोटिया, सीओ परवेज अली, कोतवाल हिमांशु पंत आदि मौजूद रहे।