न्यूज़ इंडो नेपाल
पिथौरागढ़। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एच एस हंयाकी के निर्देश पर न्यायिक बंदीग्रह में मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ। डॉक्टर ललित भट्ट के सहयोग से आयोजित शिविर में बंदियों की काउंसलिंग कर उन्हें स्वस्थ रहने के टिप्स दिए गए। दो मरीजों को साइकैटरिस्ट को रेफर किया गया। टीम में डा. मृगांक शुक्ला डॉक्टर आशुतोष तिवारी फार्मासिस्ट प्रवीण चौधरी साइकैटरिस्ट सोशल वर्कर जीवन चंद्र तिवारी काउंसलर फूलमती हंयाकी आदि शामिल थे।