न्यूज़ इंडो नेपाल
पिथौरागढ़। पृथक पर्वतीय विश्वविद्यालय की मांग को लेकर 15 दिसंबर 1972 को शहीद सज्जन लाल शाह व सोबन सिंह नेपाली को शहीद स्मारक में विभिन्न संगठनों के लोगों ने भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि उनकी शहादत को कभी नहीं बुलाया गया। इस दौरान शहीद के भाई कैलाश शाह शॉल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। यहां जुगल किशोर पांडे, डॉ. गुरुकुलानंद सरस्वती, डॉ. परमानंद चौबे, डीएन भट्ट, ललित पंत, गिरधर सिंह समेत कई लोग मौजूद रहे।