न्यूज़ इंडो नेपाल
पिथौरागढ़। जिलाधिकारी रीना जोशी ने सहकारी समितियों के कार्यों की आज समीक्षा की, इस दौरान उन्होंने समितियां स तेजी से डाटा एकत्र करने, समितियों को ब्यास, दारमा व मुनस्यारी घाटी में पेट्रोल पंप खोलने हेतु प्रेरित करने, मिलेट उत्पादन क्षमता का आकलन कर खाद्यान्न भंडारण बनाने हेतु खाली भूमि तलाशने के निर्देश अधिकारियों को दिए। किसानों को सहकारिता से जोड़ने हेतु सामूहिक खेती के लिए प्रेरित करना, क्लस्टर खेती, सेव, कीवी व मत्स्य उत्पादन के लिए प्रेरित करने को कहां। वहां सीडीओ नंदन कुमार सहित कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।