न्यूज़ इंडो नेपाल
पिथौरागढ़। फायर यूनिट की टीम ने गुरुवार को जवाहर नवोदय विद्यालय मर्सोलीभाट में अध्यनरत छात्र-छात्राओं, शिक्षकों को अग्नि सुरक्षा के संबंध में जानकारी दी। फायर कर्मियों ने आग लगने के कारण आग बुझाने की विधियां, लाइफ जैकेट के उपयोग के बारे में बताया। इस दौरान आग बुझाने का प्रदर्शन भी किया गया। फायर कर्मियों ने कहा कि आग लगने पर तत्काल हेल्पलाइन नंबर 112 पर सूचना दी जा सकती है।