न्यूज़ इंडो नेपाल

पिथौरागढ़। बांसबगड़ रामलीला के आठवें दिन अंगद व रावण का संवाद देखने को मिला। लीला में राम की सेना का समुद्र पार करना, मंदोदरी का रावण को सीता को वापस करने की अपील,विभीषण द्वारा रावण को सीता से माफी के साथ श्री रामचंद्र जी को वापस करने की बात सुनते ही रावण द्वारा लात मार कर लंका से निकालना, विभीषण का राम के शरण में जाना और अंगद-रावण संवाद का मंचन किया गया। यहां कमेटी के अध्यक्ष दीपक जोशी, उपाध्यक्ष दिवेश कुमार, हरीश चंद्र जोशी, जगदीश अकेला समेत दर्शक मौजूद रहे।

error: Content is protected !!