न्यूज़ इंडो नेपाल
पिथौरागढ़। राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत पिथौरागढ़ महाविद्यालय और जीजीआईसी के एनएसएस स्वयंसेवकों ने खड़कोट और सेरा वार्ड में जल स्रोतों की सफाई के साथ-साथ सफाई अभियान चलाया। कार्यक्रम संयोजक डॉ. सरोज वर्मा की अगुवाई में चलाए गए अभियान में क्षेत्र के लोगों को जल स्रोतों के संरक्षण एवं संवर्धन के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम प्राचार्य डॉ. पुष्कर सिंह बिष्ट के निर्देशन में आयोजित हुआ।