न्यूज़ इंडो नेपाल
पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ अस्कोट देवल निवासी वीरेंद्र भंडारी भारतीय सेना की इंजीनियरिंग कोर में लेफ्टिनेंट बन गए हैं। वीरेंद्र शनिवार को ओटीए गया बिहार में पासिंग आउट परेड के दौरान अंतिम पग भरकर भारतीय सेना में सम्मिलित हुए हैं। वहां मौजूद उनके पिता बलवंत भंडारी व माता सुनीता ने बेटे के कंधों पर सितारे सजाए। वीरेंद्र के नाना सेवानिवृत्त कैप्टन भूपेन्द्र सिंह कन्याल ने उन्हे सेना की कैप पहनाई। वीरेंद्र प्रारंभिक शिक्षा चिल्ड्रन पैराडाइज पब्लिक स्कूल अस्कोट तथा आगे की शिक्षा बिड़ला विद्या मंदिर नैनीताल से ग्रहण की। वीरेंद्र के सैन्य अधिकारी बनने पर उनके दादा भीम सिंह भण्डारी, दादी कलावती भण्डारी, ताऊ गोविन्द भण्डारी, भागीरथी भण्डारी समेत परिजनों में खुशी है।