पिथौरागढ़। पशुपालन विभाग ने मेढ़ा वितरण योजना अंतर्गत मुनस्यारी के 70 भेड़ पालकों को मेरिनो क्रॉस नस्ल के मेढ़े वितरित किए। मुख्य अधिशासी अधिकारी उत्तराखंड भेड़ एवं ऊन विकास बोर्ड देहरादून डॉक्टर नीरज सिंघल ने भेड़ पालकों को योजना की जानकारी दी। उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ पंकज जोशी ने बताया कि मेरिनो नस्ल के मेढे़ भेड़ पालकों को 80 प्रतिशत अनुदान पर दिए गए। क्षेत्र में जिन भेड़ पालकों के पास 40-50 भेड़ें हैं उनको ये मेढे़ पहले आओ पहले पाओ आधार पर वितरित किए गए हैं।