न्यूज़ इंडो नेपाल
पिथौरागढ़। मूनाकोट विकासखंड मुख्यालय और क्षेत्र में स्थित दो इंटर कॉलेज में पिछले 16 दिनों से पेयजल आपूर्ति ठप पडी है। ग्रामीण और स्कूली विद्यार्थियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्राम प्रधान गोदावरी चंद ने कहा कि गांव के लिए जल जीवन मिशन के तहत बनी पेयजल योजना एक वर्ष में ही जवाब दे गई है। स्कूलों में पानी नहीं आने से मिड डे मिल नहीं बन पा रहा है। विद्यार्थी हैंडपंप से पानी ढो रहे हैं। जल संस्थान के अधिकारियों को कई बार समस्या से अवगत कराया जा चुका है। उन्होंने कहा कि दो दिन के भीतर समस्या का समाधान नहीं होने पर ग्रामीण जिला मुख्यालय पहुंचकर कलेक्ट्रेट में धरने पर बैठ जाएंगे।