न्यूज़ इंडो नेपाल
पिथौरागढ़। नई दिल्ली में आयोजित स्मार्ट इंडिया हैकथॉन में वीर माधो सिंह भंडारी उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय देहरादून के कैंपस संस्थान नन्हीं परी सीमांत इंजीनियरिंग कालेज के छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। कालेज की द टाइम ट्रेवलर्स टीम ने उत्तराखंड की चार टीमों में अपना स्थान बनाया है। फाइनल राउंड आगामी 17 से 19 दिसंबर तक राजस्थान के जयपुर में संपन्न होगा। कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग की इस टीम में टीम लीडर मंथन जोशी, लोकेश पाण्डेय, शुभम जोशी, गुरमीत सिंह, प्लाकसा जोशी, रश्मि भारती शामिल हैं। संस्थान के निदेशक प्रो. अजित सिंह, विभागाध्यक्ष ज्योति जोशी ने टीम को शुभकामनाएं दी हैं।