न्यूज़ इंडो नेपाल

पिथौरागढ़। सीमा पुल पर आए दिन सुरक्षा एजेंसियों द्वारा व्यापारियों और ग्राहकों के साथ कठोर व्यवहार करने व सामान को ले जाने में परेशानी खड़ा करने से नाराज व्यापारियों ने आज सुबह से ही झूलाघाट बाजार को बंद कर दिया था मौके की नजाकत को देखते हुए अपर जिलाधिकारी डॉक्टर शिवकुमार बरनवाल व एसएसबी के डिप्टी कमांडेंट अजय पांडे झूलाघाट पहुंचे 2 घंटे तक पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में व्यापारियों के साथ वार्ता हुई। वार्ता के बाद डिप्टी कमांडेंट ने पुल पर तैनात अधिकारी व जवानों को ग्राहकों व व्यापारियों के साथ नम्रता पूर्वक व्यवहार करने के निर्देश दिए। शादी विवाह का सामान ले जाने पर शादी का कार्ड दिखाना और व्यापार संघ का पत्र लाना अनिवार्य कर दिया है तभी ज्यादा सामान नेपाल जा पाएगा। डॉ शिवकुमार बरनवाल ने न्यूज़ इंडो नेपाल को बताया कि आज सुबह कुछ लोग ज्यादा मात्रा में गेहूं व चीनी ले जा रहे थे इसी कारण यह विवाद उपजा है उन्होंने व्यापारियों से भी निर्धारित मात्रा में ही घरेलू सामान ले जाने को कहा है बैठक में पुलिस विभाग राजस्व विभाग के साथ ही कस्बे के व्यापारी मौजूद रहे। वार्ता के बाद व्यापारियों ने अपनी दुकानों को खोल दिया।

error: Content is protected !!