न्यूज़ इंडो नेपाल

पिथौरागढ़। स्कूली बच्चों को नशे से दूर रखने के लिए दिसंबर माह में विशेष जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएंगे। मुख्य शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार जुकरिया ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी करते हुए कहा है कि विद्यालयों में प्रहरी क्लबों का गठन किया जाएगा। विद्यार्थियों को नशे के दुष्परिणाम समझाये जायेंगे साथ ही विद्यालय परिसर के 100 मीटर की दूरी में तंबाकू आदि उत्पादों की बिक्री पर सख्ती से रोक लगाई जाएगी। विद्यालय में समय-समय पर रचनात्मक क्रियाकलाप आयोजित किए जाने के साथ ही नशे की गिरफ्त में आ चुके विद्यार्थियों को आवश्यक चिकित्सा परामर्श और पुनर्वास की सुविधा दी जाएगी।

error: Content is protected !!