न्यूज़ इंडो नेपाल

पिथौरागढ़। जिला अधिकारी रीना जोशी ने बाल विवाह पर रोक लगाने के लिए बाल विवाह कराने वाले पुजारी विवाह में शामिल होने वाले बारातियों और परिजनों पर कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकतियों आशाओं और ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों को इस मामले में जागरुकता अभियान चलाने को कहा। जिला अधिकारी ने शनिवार को बाल श्रम बाल भिक्षावती बाल विवाह नशा आदि रोकने के लिए गठित जनपद स्तरीय अंब्रेला टास्क फोर्स की बैठक ली। उन्होंने बालिकाओं को विभिन्न कौशल प्रशिक्षण दिए जाने के निर्देश भी दिए।

error: Content is protected !!