न्यूज़ इंडो नेपाल
पिथौरागढ़। डीडीहाट में स्वास्थ्य सुविधाओं की मांग को लेकर लोगों का आंदोलन 108 वें दिन भी जारी है। आक्रोशित लोगों का कहना है कि जायज मांगों को लेकर सरकार सकारात्मक रुख नहीं अपना रही है। इससे क्षेत्र की जनता में काफी रोष है। यहां पूर्व छात्र संघ महासचिव रवि बोरा, बलवंत कठायत, राजेश कन्याल, राजेंद्र बोरा, हिमांशु चुफाल, अरविंद खड़ायत गिरधर बोरा, चंदन चौहान आदि मौजूद रहे।