न्यूज़ इंडो नेपाल
पिथौरागढ़। डीडीहाट अस्पताल में चिकित्सकों की तैनाती और अन्य सुविधाओं की मांग को लेकर लोगों का आंदोलन 107 वें दिन भी जारी रहा। आक्रोशित लोगों का कहना है कि जब तक मांगें पूरी नहीं होती हैं आंदोलन जारी रहेगा। यहां गिरधर बोरा, रवि बोरा, हिमांशु चुफाल, संजय देउपा, बलवंत कठायत समेत कई लोग शामिल रहे।