न्यूज़ इंडो नेपाल
पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ पुलिस ने लाखों रुपये की ऑनलाइन धोखाधड़ी के दो अलग-अलग मामलों में एक आरोपी को पश्चिम बंगाल से दबोचा तथा एक अन्य अभियुक्त के घर नोटिस चस्पा किया। मामले में पूर्व में बेरीनाग थाने में अभियोग दर्ज किया था। पुलिस ने विवेचना के दौरान प्रकाश में आये आरोपी राजा बाबू शाह निवासी विवेक नगर थाना खारड़ा पश्चिम बंगाल को गिरफ्त में लेकर सीआरपीसी का नोटिस तामील कराया। उसके पास से घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन व सिम को कब्जे में लिया गया। दूसरे मामले में कोतवाली पिथौरागढ़ में दर्ज अभियोग में प्रकाश में आये आरोपीआमिर खान, निवासी- डी-2 फ्लैट नम्बर 1002 डीबीटी ईडेन सिटी कोलकाता महेशतला के घर पर दबिश दी गई तो वह घर पर मौजूद नहीं मिला। इस पर पुलिस टीम ने आरोपी के घर पर नोटिस चस्पा किया।