न्यूज़ इंडो नेपाल
पिथौरागढ़। उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल की मोबाइल वैन के जरिए बेरीनाग, राईआगर, गंगोलीहाट, थल, डीडीहाट जौलजीबी, बलुवाकोट, धारचूला में जनता को विधिक जानकारी दी गई। इस दौरान सरकार की जन कल्याणकारी योजनाएं, सुलह समझौते के आधार पर लोक अदालत में अपने मामलों का निस्तार करवाने के बारे में बताया गया।