न्यूज़ इंडो नेपाल
पिथौरागढ़। इस वक्त की पिथौरागढ़ की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है शनिवार की रात को वड्डा कस्बे में हुई 65 वर्षीय महिला माधवी चिलकोटी की हत्या का राज पुलिस ने 36 घंटे के भीतर खोल लिया है। पुलिस ने इस मामले में नेपाल के मृगू जिले के युवक को गिरफ्तार कर लिया है। बताते चलें कि माधवी देवी का शव रविवार की सुबह उनके घर पर काम करने वाली महिला ने देखा। सूचना पर जाजरदेवल के थाना प्रभारी प्रकाश चंद्र पांडे और वड्डा चौकी के प्रभारी जितेंद्र सोराडी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच में पता चला कि 26 वर्षीय रिपेंद्र नाथ योगी पुत्र गोरखनाथ नाथ योगी नामक एक नेपाली कमरे में घुसा था। पुलिस ने सुराग लगाकर आज रीपेंद्र को झुलाघाट रोड स्थित किल्ल मोड़ से गिरफ्तार कर लिया। रिपेंद्र ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया कि उसी ने महिला की हत्या की है। डेढ़ माह पूर्व शराब पीने को लेकर महिला ने उसे टोका था और उसे अपने किराए से हटा दिया। जिस पर उसने बदला लेने का मन बना लिया। शनिवार की रात उसे मौका मिल गया। शराब पीकर वह दो मंजिले में माधवी देवी के कमरे में गया और उसने दरवाजा तोड़कर पहले माधवी देवी का मुंह दबा दिया इसके बाद उसने उनका सिर दीवार से पटका और गला दबाकर उनकी हत्या कर दी। इसके बाद वह मौके से फरार हो गया। इस मामले में मृतका के भतीजे विशाल राज चिलकोटी की ओर से पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। मृतका दिल्ली में रहती थी और दीप पर्व के दौरान ही घर की साफ सफाई के लिए अपने गांव सुवाकोट आई थी और वर्तमान में वड्डा के अपने मकान में अकेली रह रही थी। पुलिस उपाधीक्षक नरेंद्र पंत ने बताया आरोपी के पास से 13940 नगद, एक लेडिस पर्स व सोने की अंगूठी भी बरामद की है।