न्यूज़ इंडो नेपाल
पिथौरागढ़। श्री मल्लिकार्जुन महोत्सव अस्कोट में सांस्कृतिक संध्या में कलाकारों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश किया। शुभारंभ डीडीहाट पालिकाध्यक्ष कमला चुफाल ने दीप जला कर किया। लोहाघाट के भैरव राय एंड पार्टी सांस्कृतिक दल ने आज पनी झूं झूं भोल पनी झूं झूं पोरखी तै नैसी झूंला की प्रस्तुति से दर्शकों का मनोरंजन किया। रमेश जगरिया और बाल गायक मलय आर्या ने भी शानदार प्रस्तुति दी। दोपहर में खेलकूद प्रतियोगिताएं की गईं। इस मौके पर अध्यक्ष महेश पाल, वीरजंग पाल, गणेश भट्ट, मनोज लुंठी, रवींद्र पाल, गौरव लुंठी, तनुज पाल आदि मौजूद रहे।