न्यूज़ इंडो नेपाल
पिथौरागढ़। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर पिथौरागढ़ के सातशिलिंग सल्मोड़ा से मां महाकाली मंदिर तक जयकारों के साथ मां का डोला उठाया गया। इस दौरान ग्रामीणों ने सुख-समृद्धि और शांति की कामना की। यहां सल्मोड़ा प्रधान राजेंद्र चंद, प्रेमचंद, नंदन चंद, खड़़क चंद, करन चंद, नारायण सिंह, बच्ची सिंह, विजय सिंह खड़ायत, इंद्र सिंह, मनोज सिंह समेत जीवी गांव के युवा मौजूद रहे।