न्यूज़ इंडो नेपाल
पिथौरागढ़। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पिथौरागढ़ हिमांशु पंत के नेतृत्व में एसओजी और कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एनआई एक्ट में दो पृथक- पृथक मामलों में धनेश कुमार लोहिया निवासी बर्गली बिण को ऋषिकेश से गिरफ्तार किया। धनेश व उसके साथियों पर नौकरी लगाने के नाम पर लोगों से डेढ़ करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी के मामले में कोतवाली में दर्ज है। पुलिस इस मामले में आठ लोगों को गिरफ्तार कर सीआरपीसी का नोटिस दिया। पुलिस उसे न्यायालय में पेश करने की तैयारी कर रही है।