न्यूज़ इंडो नेपाल
पिथौरागढ़। डीडीहाट अस्पताल की तीन सूत्रीय मांगों को लेकर चल रहा अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन को आज 100 दिन पूरे हो गये। 100 दिन पूरे होने के बाद भी कोई पहल नहीं होने पर लोगों ने गहरा आक्रोश जताया। धरना प्रदर्शन करने वालों में संयोजक राजेंद्र बोरा, हिमांशु चुफाल राजू बोरा, संजय देऊपा, कैलाश सिंह रवि बोरा भगवान टम्टा गिरधर बोरा आदि शामिल थे।