न्यूज़ इंडो नेपाल
पिथौरागढ़। जौलजीवी मेले की नौवी शाम लोक गायक कमलजीत ढकरियाल कैलाश कुमार दीपिका राज के नाम रही। तीनों कलाकारों ने पहाड़ी नेपाली और हिंदी गीत सुनाकर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। इससे पूर्व नौंवे दिन की मुख्य अतिथि न्यायिक मजिस्ट्रेट डीडीहॉट अवंतिका चौधरी ने कार्यक्रमों का शुभारंभ किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में सहायक अभियोजन अधिकारी शांति प्रसाद शर्मा नीरज हंयाकी सहायक मेला अधिकारी राम प्रसाद, खंड शिक्षा अधिकारी आशाराम व्यापार संघ अध्यक्ष नरेंद्र धर्मसत्तू मौजूद रहे। बच्चों की प्रतियोगिताओं के विजेताओं को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। व्यापारी राजेंद्र रायपा, नरेश रायपा ने अब्बल रहे सभी बच्चों को जैकेट प्रदान की। कार्यक्रम का संचालन शंकर दत्त भट्ट करन सिंह थापा और एआर दताल ने संयुक्त रूप से किया।