
न्यूज़ इंडो नेपाल
पिथौरागढ़। अखिल भारतीय समानता मंच की बैठक गुरुवार को पिथौरागढ़ में संपन्न हुई।पिथौरागढ़ पहुंचे केंद्रीय पदाधिकारी का जोरदार स्वागत किया गया। समानता मंच के नवीन कांडपाल बीएस भंडारी एलपी रतूड़ी बलबीर सिंह भंडारी चंदन सिंह नेगी त्रिलोक सिंह नेगी ने समानता के अधिकार के तहत योग्यता को प्रोत्साहित करने के साथ ही आरक्षण व्यवस्था को जातिगत न कर आर्थिक आधार पर करने एट्रोसिटी एक्ट जैसे कानून में संशोधन कर उसके दुरुपयोग को रोकने, सवर्ण आयोग का गठन करने की मांग उठाई। संचालन करते हुए जिला अध्यक्ष दिनेश गुरुरानी ने समानता मंच के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर शमशेर महर, सुभाष जोशी अनिल जोशी अनिल चंद राजेंद्र खनका एमसी जोशी ललित मोहन शर्मा प्रहलाद बिष्ट कैलाश पुनेठा, रघुवर कापड़ी राम सिंह, प्रदीप भट्ट, कैलाश पंत सहित तमाम लोग मौजूद रहे।