
न्यूज़ इंडो नेपाल
पिथौरागढ़। एसपी पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह ने सभी थाना प्रभारियों के साथ गूगल मीट और अन्य पुलिस कर्मियों के साथ पुलिस लाइन में बैठक करते हुए कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए। सर्विलांस सेल में तैनाल कांस्टेबल कमल सिंह तुलेरा को बेस्ट इंप्लाय फार द मंथ का पुरस्कार दिया गया। सराहनीय कार्य के लिए अपर एसआई दूर संचार सौरभ श्रीकांत, हेड कांस्टेबल अशोक बुदियाल, अशोक कुमार, बलवंत सिंह रावत, सोनू कार्की, महिला कांस्टेबल गीता पंवार, भगवती पांगती, फायरमैन राम सिंह, दीपक कुमार, हेमंत पटवाल, होमगार्ड अजय वर्मा को सम्मानित किया। एसपी ने पुलिस कर्मियों को वारंटियों के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश दिए।