न्यूज़ इंडो नेपाल
पिथौरागढ़। 23 दिसंबर से 25 जनवरी तक संचालित की जाने वाली भारत संकल्प यात्रा में भाजपा कार्यकर्ता बढ़-चढ़कर भागीदारी करेंगे। मंगलवार को भाजपा जिला अध्यक्ष गिरीश जोशी ने कहा कि योजना का उद्देश्य अंतिम व्यक्ति को सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाना है, उन्होंने कहा की यात्रा के दौरान स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे। साथ ही योजनाओं का लाभ पाने से वंचित लोगों के फॉर्म भी भरे जाएंगे। उन्होंने कहा कि जिन स्थानों पर यात्रा पहुंचेगी वहां एक दिन पहले ही भाजपा की टीम पहुंचकर प्रचार प्रसार का कार्य करेगी। यात्रा में सांसद विधायक पंचायत प्रतिनिधि निकाय प्रतिनिधि और कार्यकर्ता भागीदारी करेंगे। उन्होंने इस यात्रा को बेहद महत्वपूर्ण बताया। वार्ता के दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष गेहराज पांडे प्रदेश पदाधिकारी गणेश भंडारी आदि मौजूद रहे।