न्यूज़ इंडो नेपाल
पिथौरागढ़। पुलिस क्षेत्राधिकारी डीडीहाट, धारचूला परवेज अली ने कोतवाली अस्कोट का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया। उन्होंने थाने के मालखाना, थाना कार्यालय, लॉकअप, आर्म्स-एम्युनेशन, आपदा उपकरण, अभिलेखों, सीसीटीएनएस, थाना भोजनालय आदि का निरीक्षण किया गया। हिस्ट्रीशीटरों के संबंध में जानकारी भी ली। उन्होंने लंबित विवेचनाओं का जल्द से जल्द साक्ष्य के आधार पर निस्तारण करने, जनता के साथ मित्रवत व्यवहार करने, पुलिस कर्मियों को अच्छा टर्नआउट रखने तथा मादक पदार्थों का सेवन न करने की सलाह दी। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली उमराव सिंह और स्टॉफ मौजूद रहे।