न्यूज़ इंडो नेपाल
चंपावत। एसपी चंपावत देवेन्द्र पींचा ने बनबसा क्षेत्र में ग्राम चौपाल का आयोजन कर स्थानीय लोगों की समस्याएं जानी। गोष्ठी में मौजूद लोगों द्वारा पुलिस विभाग से सम्बन्धित, स्वास्थ्य सम्बन्धी व भूमि सम्बन्धी समस्याएं व सुझाव बताये गये। मौके पर ही पुलिस विभाग से सम्बन्धित समस्याओं का निस्तारण किया गया। बाद में एसपी ने सीमा पर ड्यूटीरत ऐजेंसी एसएसबी, सिंचाई, कस्टम, सीपीओ विभाग के साथ गोष्ठी कर सीमा पर सुरक्षा शान्ति व्यवस्था सम्बन्धी मीटिंग लेते हुए निर्देशित किया कि भारत-नेपाल सीमा पर किसी भी प्रकार की अवैध तस्करी व अन्य प्रकार की आतंकी घटनाओं की रोकथाम हेतु आपस में सामन्जस्य बनाकर सतर्क दृष्टि रखें।