न्यूज़ इंडो नेपाल
पिथौरागढ़। गंगोलीहाट जीआईसी मैदान में महाकाली महोत्सव में तीसरी शाम मशकबीन स्टूडियो नई दिल्ली के कलाकारों के नाम रही। माया उपाध्याय, राकेश खनवाल, ललित गित्यार व पन्नू गुसाई, मनोज सामंत ने कुमाऊंनी व गढ़वाली गीतों से सबका मन मोहा। रितु, हिमांशु आर्या व श्वेता महरा ने अपनी प्रस्तुतियों से समां बांधा। सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व दर्जा राज्य मंत्री खजान चंद्र गुड्डू व अति विशिष्ट अतिथि पूर्व खंड शिक्षा अधिकारी बीएस नेगी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया। पन्नू गुसाई ने हिलमा चांदी को बटना गाकर दर्शकों को थिरकने पर मजबूर किया। माया उपाध्याय ने लौंडा मोहना गाकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। यहां महोत्सव समिति के अध्यक्ष मुकेश रावल, हिरेंद्र रावल, नरेंद्र रावल, जीवन बुगला, श्वेता महरा समेत दर्शक मौजूद रहे।