न्यूज़ इंडो नेपाल

पिथौरागढ़। कांग्रेस के पूर्व प्रांतीय प्रवक्ता भुवन पांडे ने कहा है कि मंगलवार को जौलजीवी मेले के उद्घाटन के लिए जनपद में आ रहे प्रदेश के मुख्यमंत्री नैनी सैनी से हवाई सेवा और बेस चिकित्सालय संचालन के लिए तारीख तय करें उन्होंने कहा कि इन मांगों को लेकर पिथौरागढ़ के विधायक 11 दिनों तक धरने पर बैठे हैं। जिले के 17 संगठन इन मांगों को अपना समर्थन दे चुके हैं। जिले की जनता पिछले तीन दशक से हवाई सेवा का इंतजार कर रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पिथौरागढ़ जनपद के ही रहने वाले हैं और यहां की समस्याओं का समाधान उनका दायित्व बनता है।

error: Content is protected !!