न्यूज़ इंडो नेपाल
बैतड़ी(नेपाल)। शुक्रवार रात्रि 11:34 पर भारत के दिल्ली सहित कई राज्यों में भूकंप के तगड़े झटके महसूस किए गए उत्तराखंड के कुमाऊं सहित पिथौरागढ़ जिले की सभी तहसीलों में भूकंप के बाद लोग घरों से बाहर निकल आए भूकंप के दोबारा आने की आहट से लोग रातभर सो नहीं पाए। भूकंप से सबसे ज्यादा नुकसान पड़ोसी देश नेपाल के दो जिलों में हुआ है यहां भूकंप का केंद्र बिंदु नेपाल की राजधानी काठमांडू से 520 किलोमीटर दूर जाजरकोट के रामीडाडा रहा नेपाल पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.4 आकी गई है अभी तक नेपाल के जाजरकोट में 98 और रूकुम में 38 सहित कुल 136 लोगों की भूकंप से मौत हो चुकी है और 166 से अधिक लोग घायल हुए हैं नेपाल सरकार ने रूकुम में 320 और जाजरकोट में 450 सेना और पुलिस के जवानों को रात एवं बचाव कार्य में लगाया है नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड खुद नेपाल एयरलाइन के विमान से 16 डॉक्टरों व मेडिकल टीम के साथ सुबह ही जाजरकोट पहुंच चुके हैं शवों को ढूंढने के साथ साथ राहत एव बचाव कार्य युद्ध स्तर पर चलाया जा रहा है भूकंप में गंभीर जाजरकोट के 22 और रुकुम के 94 घायलों को एम आई 17 हेलीकॉप्टर से सुर्खेत और नेपालगंज भेजा गया है। भूकंप भूकंप में हाल के घायलों का इलाज जाजरकोट और रुकुम के अस्पतालों में चल रहा है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाल में आए भूकंप पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की है उन्होंने कहा है कि इस दुख की घड़ी में भारत नेपाल के साथ हर संभव सहयोग के लिए तैयार है साथ ही अमेरिका ने भी दुख व्यक्त करते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।

error: Content is protected !!