
न्यूज़ इंडो नेपाल
पिथौरागढ़। थानाध्यक्ष बलुवाकोट अनिल आर्या के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चैकिंग के दौरान पिकअप वाहन संख्या यूके 05 टीए 4075 को रोककर चैक किया। वाहन चालक द्वारा बिना कागजात, रमन्ना के अवैध रुप से खनन सामग्री परिवहन किया जा रहा था। इस पर वाहन को खान एवं खनन अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए सीज किया गया। वाहन चालक को निजी मुचलके पर छोड़ा गया।