न्यूज़ इंडो नेपाल

पिथौरागढ़। 19वीं शताब्दी की महान अन्वेषक पंडित नैन सिंह रावत की 139 वीं जयंती मुनस्यारी में धूमधाम से मनाई गयी। कार्यक्रम में 21 अक्टूबर को उत्तराखंड में राजकीय दिवस घोषित किए जाने की मांग भी उठाई गई। पंडित रावत के जन्म स्थान ग्राम भटकूड़ा में स्मारक तथा संग्रहालय बनाए जाने की मांग का प्रस्ताव पारित किया गया। विकासखंड सभागार में क्षेत्र की सामाजिक संस्था सोसायटी फॉर एक्सन इन हिमालया के बैनर तले आयोजित जयंती समारोह में पंडित नैन सिंह रावत की पांचवीं पीढ़ी की पौत्र वधू हंसा रावत सहित मुख्य अतिथि के रूप में विराजमान बच्चों ने पंडित के प्रतिमा पर फूल माला भेंट की। भाषण प्रतियोगिता में जूनियर हाईस्कूल वर्ग में अंकित भंडारी, रिया मेहता, भूमिका भंडारी, हाईस्कूल में भूमिका तोमक्याल, इंटर में नीरज कुमार, निशा पंवार, स्नातक वर्ग में पंकज कुमार ने भाग लेते हुए उच्च स्थान प्राप्त किया। निबंध जूनियर वर्ग में चेतना भंडारी, कुलदीप बृथ्वाल, चित्रा आर्या, खगेंद्र सिंह तथा चित्रकला प्रतियोगिता जूनियर वर्ग में कार्तिक बृजवाल, अरुण भंडारी, गुंजन, चित्रकला में भूमिका तोमक्याल, निशा आर्या, कृर्तिका, हाई स्कूल निबंध में तनिषा रावत, रोशनी, राधा, इंटर निबंध प्रतियोगिता में गुंजन दशौनी, चित्रकला में जतिन सिंह कुंवर, निशा पंवार, स्नातक चित्रकला में मयंक रावत, प्रकाश सिंह राना, सुनीता जैष्ठा, स्नातक निबंध में तरुण देवली, हंसा कुमारी, प्रिया आर्या ने उच्च स्थान प्राप्त किया।

error: Content is protected !!