न्यूज़ इंडो नेपाल

पिथौरागढ़। श्री रामलीला प्रबंधकारिणी समिति की ओर से पिथौरागढ़ की मुख्य रामलीला के सातवें दिन का शुभारंभ राम-लक्ष्मण का सीता की खोज करने से हुआ। इसके बाद शबरी आश्रम, सुग्रीव मित्रता, बाली वध से लेकर हनुमान का सीता की खोज में लंका पहुंचने तक की लीला का मंचन किया गया। मुख्य अति​थि पूर्व पालिकाध्यक्ष जगत सिंह खाती, भाजपा जिला मंत्री कमल पुनेड़ा, मिशन इंटर कालेज के प्रधानाचार्य जीवन चंद्र जोशी रहे। उधर श्री रामलीला कमेटी टकाना में सूर्पणखा का रावण से शिकायत करना, सीता हरण, जटायू मरण और श्री राम हनुमान मिलन के दृश्य का मंचन हुआ। मुख्य अतिथि प्रधानाचार्या रेखा जोशी रहीं। उधर बिलाई गांव में तीसरे दिन की लीला धनुष यज्ञ के साथ शुरू हुई। उसके बाद परशुराम-लक्ष्मण संवाद का मंचन हुआ। रामलीला देखने के लिए बिलाई, सोनगांव, भाटी गांव धारी, बेलतड़ी, पत्थरखानी, आदि जगह से दर्शक पहुंच रहे हैं। यहां रामलीला कमेटी के अध्यक्ष विक्रम बेलाल, प्रकाश, नरेश, गौतम प्रसाद, हारमोनियम मास्टर रमेश सिंह, तबला वादक शंकर सिंह, त्रिलोक सिंह, संचालक कमल सिंह बेलाल, मुख्य अतिथि पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा वीरेंद्र व​ल्दिया, गजेंद्र राणा आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!