न्यूज़ इंडो नेपाल
पिथौरागढ़। शासन ने पिथौरागढ़ मेडिकल कॉलेज को जल्द से जल्द तैयार करने की तैयारियां तेज कर दी है। इसी क्रम में चिकित्सा शिक्षा महानिदेशक डॉ आशुतोष सयाना मंगलवार को पिथौरागढ़ पहुंचे, उन्होंने मेडिकल कॉलेज और बेस चिकित्सालय का निरीक्षण किया। न्यूज़ इंडो नेपाल से बातचीत में उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज का चिकित्सालय बेस चिकित्सालय में चलाया जाएगा, वर्तमान में बेस चिकित्सालय 200 बेड का है जिसे 500 बेड का बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज में एक वर्ष के भीतर प्रशासनिक भवन, छात्रावास और शिक्षण भवन तैयार कर लिए जाएंगे इसके बाद प्रथम वर्ष की कक्षाएं संचालित करने के लिए आवेदन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बेस चिकित्सालय में इमरजेंसी सेवाएं और अन्य सेवाओं के लिए जल्द पद स्वीकृत होंगे। वहां मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर अजय आर्या, चिकित्सा शिक्षा विभाग के सहायक अभियंता पंकज बोरा आदि मौजूद रहे। उसके बाद उन्होंने जिला अस्पताल और नर्सिंग कॉलेज का भी निरीक्षण किया वहां प्रमुख चिकित्साधीक्षक जेएस नबियाल, डॉक्टर लाल सिंह बोरा, डॉ संतोष नबियाल, डॉक्टर इकरार अली आदि मौजूद रहे