न्यूज़ इंडो नेपाल
पिथौरागढ़। आईटीआई अस्कोट में दो करोड़ पच्चीस लाख की लागत से बनने वाले आईटी लैब को लेकर लम्बे समय से विभाग, ठेकेदार व स्थानीय लोगों में चल रहा विवाद अब सुलझ गया है। इससे भवन निर्माण का कार्य शीघ्र होने की संभावना है। नाबार्ड द्वारा वित्त पोषित योजना के तहत आईटी लैब का निर्माण होना था। भवन निर्माण के लिऐ कार्यदायी संस्था मण्डी परिषद के तकनीकी जानकारों ने विभाग के साथ मिलकर जगह का चयन किया और ठेकेदार द्वारा कार्य शुरु भी कर दिया गया था लेकिन स्थानीय जनता ने खेल मैदान को खतरा होने की बात कह कर कार्य रुकवा दिया। विधायक विशन सिंह चुफाल के हस्तक्षेप के बाद विवाद सुलझ गया है।